VIDEO : मद्य निषेध शिविर में बहके ASP ने दिए शराब पीने के टिप्स, बोले-‘घर में बैठकर पीनी चाहिए’

hoshangabad Asp gave alcohol drinking tips to children

होशंगाबाद। शराब से होने वाले नुकसान और इसका सेवन नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से लगाए गए शिविर में पुलिस अधिकारी ने ही शराब पीने के टिप्स दे डाले। मद्य निषेध शिविर में अधिकारी के ‘बहकने’ का यह वाक्या मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का है। दरअसल, यहां पर लोगों को नशे की गिरफ्त से निकलने और इसके दुष्परिणामोंं को लेकर मद्य निषेध शिविर आयोजित किया गया था।

शिविर में होशंगाबाद एसपी एमएल छारी की मौजूदगी में एएसपी घनश्याम मालवीय ने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं से पहले तो पूछा कि वे शराब पीते हैं या नहीं। फिर उसके दुष्परिणामों की जगह कब, कहां और कैसे पीना चाहिए आदि के टिप्स दे डाले।

शिविर का यह घटनाक्रम मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एएसपी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अचानक ही किसी की शराब नहीं छुड़वानी है। धीरे-धीरे बंद करवानी होगी। इसके अलावा शराब पीकर बाहर भी नहीं जाना है। एएसपी ने यह भी कहा कि पहली बात तो शराब पीनी ही नहीं है। अगर पीनी भी है तो घर के अंदर बैठकर पीनी चाहिए। जगह व समय ऐसा हो, जिससे बच्चों पर उसका दुष्प्रभाव नहीं पड़े।

Google+
  • Rating:
  • Views:308 views

Comments

Write a comment